बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र शुरू होने के तीन महीने बाद बृहस्पतिवार से छात्रों को नई किताबें मिलना शुरू हो गई। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने कम अपोजिट विद्यालय निराला नगर के बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित कर उसकी शुरुआत की।
जिले में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ में करीब 190000 बच्चे अध्ययनरत हैं। इनका नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हुआ था। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नई किताबें उपलब्ध न कराने की वजह से अभी तक बच्चे पुरानी किताबों से ही पढ़ रहे थे। जो बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट हो गए थे उनकी पुरानी किताबें लेकर बच्चों को वितरित की गई थी।
अब जिले में नई किताबें आ गई हैं। बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय निराला नगर में एडी बेसिक डॉ मुकेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह और बीईईओ मुख्यालय राजेश सिंह ने निशुल्क किताबें वितरित की।
इसके साथ ही जिले के अन्य ब्लॉकों में भी किताबें पहुंचाई जा रही हैं। बीआरसी व एनपीआरसी कार्यालय में किताबें पहुंचाई जा रही है। यहां से विद्यालयों में किताबें मुहैया कराई जाएंगी। शिक्षकों को निर्देश है कि वे अपने ब्लॉक के कार्यालयों से बच्चों की संख्या के अनुसार किताबें प्राप्त कर उसका वितरण सुनिश्चित कराएं। एक सप्ताह में किताबें वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
–