फैसला:गैस सिलेंडर 50 महंगा, खाद्य तेल सस्ता होगा
नई दिल्ली, एजेंसी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों से 10 रुपये प्रति लीटर दाम घटाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में बुधवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1053 रुपये हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतें बढ़ने के बीच घरेलू गैस की कीमतों में इस साल यह चौथी बढ़ोतरी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां इस साल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 153.50 रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। जून 2021 से लेकर रसोई गैस के दाम में कुल 244 रुपये का इजाफा हुआ है। बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1079 रुपये हो गई है। वहीं, वाणिज्यक सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कमी की गई है। नई कीमत 2012.50 रुपये है।
केंद्र सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को हफ्तेभर में दस रुपये प्रति लीटर कीमत कम करने की हिदायत दी है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि पूरे देश में एक ब्रांड के खाद्य तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) एक होनी चाहिए।