वहीं फूलपुर ( प्रयागराज ) निवासी संतोष कुमार ने सिराथू निवासी शिक्षक संतोष के स्थानांतरण आदेश पर 2016 में कौशांबी में नौकरी शुरू कर दी । उसकी तैनाती कंपोजिट विद्यालय रानीपुर में कर दी गई । वर्ष 2021 में सिराथू निवासी संतोष कुमार बलिया से कौशांबी स्थानांतरित कर दिए गए । उनको मूरतगंज में तैनाती मिली । शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को उनका दस्तावेज मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया । स्कूलों में तैनात शिक्षकों ने डाटा अपलोड किया तो अधिकारी चौंक गए । संतोष नाम के दो शिक्षकों के एक ही तरह के दस्तावेज अपलोड थे ।
कौशाम्बी:- अंतरजनपदीय स्थानांतरण से आए दो शिक्षक यहां एक ही डिग्री पर नौकरी करते मिले हैं । मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट किए जाने के बाद यह मामला सामने आया है । कौशांबी के सिराथू निवासी संतोष कुमार की वर्ष 2011 में बलिया में शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई थी । पांच साल नौकरी करने के बाद उन्होंने 2016 में कौशांबी स्थानांतरण के लिए आवेदन किया । स्थानांतरण हो भी गया , लेकिन वह किसी कारणवश कौशांबी नहीं आए ।