कुंडा/ परियावां। प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान लकड़ी के चूल्हे पर एमडीएम बनता देख बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।
बीएसए भूपेन्द्र सिंह गुरुवार को कालाकांकर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छाछामऊ पहुंचे नामांकन 24 के सापेक्ष एक छात्र के उपस्थित होने पर नाराजगी जताई। अन्य खामियों पर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय छाछामऊ में मीनू के विपरीत भोजन बनने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय रजवापुर में प्रबंध समिति के खाते से अनियमित भुगतान के आरोप पर वेतन रोकते हुए अग्रिम कार्रवाई को कहा।
प्राथमिक विद्यालय मददूपुर में मध्याह्न भोजन लकड़ी के चूल्हे पर बनाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय रामनगर के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार को विद्यालय में गैस सिलेंडर होने के बावजूद लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनवाने और विद्यालय में लकड़ी का भंडारण कराने के आरोप में निलंबित कर दिया।