कोरांव, । विकास खंड कोरांव के ग्राम पंचायत देवरी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन की छत रविवार को भरभराकर गिर गई। गनीमत रही की रविवार का अवकाश होने की वजह से कक्षा में बच्चे नहीं थे। बड़ा हादसा टल गया।
घटना शाम करीब चार बजे की है। लोगों ने बताया कि विद्यालय की छत अचानक तेज आवाज के साथ ढह गई। स्कूल का निर्माण 20 वर्ष पूर्व हुआ था। बताया कि भवन जर्जर हो गया है। जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ रहे हैं। इसके बावजूद अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। जर्जर भवन में ही कक्षाएं चल रहीं थीं। इस संबंध में बीईओ कोरांव विनोद मिश्र का कहना है कि किन परिस्थितियों में स्कूल की छत ढही है, इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने पर निर्माण कराने वाले अध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।