प्रयागराज टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित न होने के कारण हजारों अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे। प्रदेश सचिव संदीप यादव ने कहा कि बोर्ड अगर आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाता तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बोर्ड का घेराव करेंगे। इस मौके पर अखिलेश गुप्ता गुड्डू, आशुतोष, अरविंद, राहुल, आयुष, अंकुश आदि मौजूद रहे।
94