स्कूलों पर लिखे जाएंगे टोल फ्री नंबर, अभिभावक कर सकेंगे शिकायत
- परियोजना कार्यालय से पत्र जारी, शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर
ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों में समय से स्कूल न आने वाले शिक्षकों की शिकायत अभिभावक खुद करेंगे। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर अलॉट किया गया है। यह नंबर स्कूलों की दीवारों पर लिखा जाएगा, जिससे की उस नंबर पर फोन करके शिकायत की जा सके। इस पर आने वाली शिकायतों की जांच बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे।
जिले में 891 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इसमें दो लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। मुख्यालय को छोड़ दिया जाए तो सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के देर से पहुंचने और जल्दी जाने, स्कूल से अक्सर गैरहाजिर रहने, मिड डे मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी खूब शिकायतें आती रहती हैं। यहां तक कि अधिकारियों के निरीक्षण में भी प्राय: शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं। ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18001800166 जारी किया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर इस नंबर को चस्पा किया जा रहा है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिक्षक स्कूल आते हैं या नहीं, कब आते हैं, कब जाते हैं, मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल रहा है कि नहीं आदि की शिकायतें दर्ज करा सकता है। टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायतों को रिकार्ड किया जाएगा। शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित होगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी
इनसेट
सुबह छह से शाम पांच बजे तक एक्टिव रहेगा नंबर
ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने सुबह 6 बजे से ही निरीक्षण कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से अधिक से अधिक स्कूलों का निरीक्षण कराएं। निर्देश है कि एक ही ब्लॉक में दो- दो विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाए। टोल फ्री नंबर सुबह छह से शाम पांच बजे तक एक्टिव रहेगा।
वर्जन–
इस व्यवस्था से न सिर्फ शिकायतों के समाधान में आसानी होगी बल्कि विद्यालयों से जुड़ी व्यवस्थाओं में भी काफी हद तक सुधार होगा। विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया। – भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए भदोही