वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री, आचार्य, योग एवं एमए हिंदू अध्ययन पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार ही पठन-पाठन होगा।
शनिवार को कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्री, आचार्य एवं शास्त्री योग ( बीए योग स्ववित्त पोषित) आचार्य योग ( एमए योग स्ववित्त पोषित), स्नात्कोत्तर डिप्लोमा इन योग स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम तथा एमए हिंदू अध्ययन (स्ववित्त पोषित) में प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। उक्त पाठ्यक्रम क्रमशः तीन वर्ष एवं दो वर्ष का होगा।
नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक कक्षा में सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। बैठक में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. हरिशंकर पांडेय, प्रो महेंद्र पांडेय, डॉ. विजय कुमार पांडेय, विजयमणि त्रिपाठी उपस्थित थे।