जेल भेजे गए
●संजीव-बिहार-सॉल्वर
●विजय पटेल-फाफामऊ-अभ्यर्थी
●राघवेंद्र सिंह-कोरांव-अभ्यर्थी
फरार
प्रयागराज, । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में इस बार भी बिहार के सॉल्वर गैंग सक्रिय थे। मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज में बायोमीट्रिक जांच में मुन्ना भाई समेत तीन आरोपी पकड़े गए हैं। धूमनगंज पुलिस ने शनिवार को चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। इनके गैंग का पर्दाफाश करने के लिए सर्विलांस की मदद से पुलिस छानबीन चल रही है।
एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती का स्किल टेस्ट एक जुलाई को मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज में हुआ। परीक्षा से पहले सभी अभ्यथियों की बायोमीट्रिक जांच की जा रही थी। इस दौरान अभ्यर्थी विकास सिंह की जगह वैशाली, बिहार निवासी संजीव कुमार परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले बायोमीट्रिक जांच कर रहे प्रकाश चंद्र ओझा ने फिंगर प्रिंट मिलान कराया तो मैच नहीं हुआ। दोबारा कोशिश की गई। इसके बाद शक हुआ तो पुरानी फोटो मैच कराई गई। उसमें भी भिन्नता थी। शक के आधार पर संजीव से पूछताछ शुरू हुई तो उसने कबूल कर लिया कि विकास की जगह वह परीक्षा देने आया था।