लखनऊ-महिला शिक्षक Teacher sangh संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री mantri से उनके आवास पर मुलाकात कर महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं के संदर्भ में पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग कीl बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri संदीप सिंह के साथ वूमेन टीचर्स एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश/ उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh महिला शिक्षक Teacher संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में मुलाकात कर पूर्व में स्थानांतरण के संदर्भ में दिए गए ज्ञापन के सापेक्ष प्रत्यावेदन दिया, बेसिक शिक्षा मंत्री shiksha mantri के साथ आयोजित बैठक meeting में प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के द्वारा
मानव संपदा पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के संदर्भ में अवगत कराने के साथ विभाग द्वारा प्राप्त अवकाश holiday को महिला शिक्षिकाओं को समय पर स्वीकृत किए जाने की बात कही।बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri संदीप सिंह के द्वारा उक्त सभी मांगों पर पूर्ण आश्वस्त किया गया है। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति से प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गौतम एवं साधना सिंह मौजूद रहीं।
मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण अपलोड़ नहीं करने वाले बेसिक के शिक्षकों की होगी जांच,मची खलबली