● यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंद्र की परीक्षा स्थगित
● पुन: परीक्षा की तिथि जल्द जारी करेगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
प्रयागराज, संवाददाता। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट का आगाज 9 जुलाई से हो गया है। पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत एनटीए को मिली थी।
इस कारण एनटीए ने नोटिस जारी करके कहा है कि यूजीसी नेट सात केंद्रों पर दोबारा आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रयागराज का यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंद्र भी शामिल है।
बता दें कि 9 जुलाई को आयोजित नेट 2022 की पहली शिफ्ट में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। जिसे अब नई परीक्षा तिथि में दोबारा आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि परीक्षा केवल सात केंद्रों पर पहली शिफ्ट के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की गई थी। इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार प्रथम पाली के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गोरखपुर, यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ग्रेटर नोएडा, शासकीय महिला पॉलीटेक्निक मुजफ्फरपुर, सरकारी पालीटेक्निक मुंगेर, ज्ञानमंजरी प्रौद्योगिकी संस्थान भावनगर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कालीकट, कोझीकोड/कालीकट केरल परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी।