सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व उप निबंधक मंडल चला रहे फर्जी संगठन, पढ़े क्या है पूरा मामला ?
बेसिक के गुरुजनों संलग्न पत्र का संज्ञान ले जिसके द्वारा संघ के (जिनका संविधान आप गूगल पर देख व पढ़ सकते हैजिसमें जबर सिंह यादव उपमहामंत्री थे)दिनेश चंद्र शर्मा को पंजीकृत यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ यूपी का प्रेसिडेंट उपनिबंधक लखनऊ ने 7/7/2022 को दर्शित किया है।जिसका प्रमाण पत्र संख्या 1160/66-67 है।। श्री तिवारी 31/7/1996 से सचिव बे0 शि0प0 की दुरभि संधि से केवल प्राथमिक शिक्षकों का संगठन संचालित कर रहे है इनके वारिसान वेदपाल सिंह,सुशील पांडेय,जबर सिंह यादव व संजय सिंह शाहजहांपुर आदि है।इनके संगठन में 2009 से उपमहामंतरी व जिलों से उपमंत्री का पद गायब कर दिया गया है उपनिबंधक की साजिश से।पंजीकृत संघ के प्रेसिडेंट श्री नरेन्द्र सिंह व महामंत्री श्री राधेश्याम यादव ने संघ का स्मृति पत्र व संविधान 20/5/1996 को संशोधित कराया था जो वर्तमान में 10/10/2025 तक विधिमान्य हैजिसके अंतर्गत वर्तमान में प्रेसिडेंट श्रीमती सुषमा जी व महामंत्री मैं स्वम हूँ।। मजे की बात यह है कि 10/10/2025 तक पंजीकृत स्मृति पत्र व संविधान को न तो उपनिबंधक मान रहे है और नही सचिव बे0 शि0प0 और दिनेश चंद्र शर्मा तो स्वम को इस संविधान के तहत कार्यरत कह भी नही सकते है।क्योंकि यह लोग तो फर्जी रूप से 12 रुपये की जगह 150 रुपये चंदा वसूल कर उक्त दोनों अधिकारियों के निजी स्वार्थों की पूर्ति कर रहे है और शिक्षकों की दुर्दशा।राजीव मिश्र प्रदेश महामंत्री यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160/66-67 मोबाइल 9628784305