सोनभद्र, संवाददाता।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने चोपन ब्लाक के 84 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान औचक निरीक्षण में आठ शिक्षक, सात शिक्षामित्र व 19 अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। सभी का एक दिन का वेतन, मानदेय रोकते हुए जवाब-तलब किया गया। चेतावनी दी गई को भी शिक्षक बिना बताए अगर विद्यालय से अनुपस्थित पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए हरिवशंकर कुमार ने खुद व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक की टीम बनाकर न्याय पंचायत आवंटित करते हुए विकास खंड चोपन के कुल 84 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के समय जब स्कूलों में पहुंचे तो देखकर हतप्रथ रह गए। विद्यालय के कुल आठ शिक्षक सात शिक्षामित्र तथा 19 अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन अवरुद्ध करते हुए सभी सेा स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न आपका अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए आपकी सेवा पंजिका में सेवा व्यवधान अंकित कर दिया जाय। इसी प्रकार अनुपस्थित शिक्षा मित्र, व अनुदेशकों का निरीक्षण तिथि का मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। बीएसए ने विद्यालयों में एमडीएम से बनने वाले भोजन खाकर उसकी गुणवत्ता चेक की। कुछ जगहों पर गुणवत्ता भी खराब मिली। बीएसए ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी दशा में खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के समय अगर कोई भी शिक्षक लापरवाही करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।