बिनौली। बिनौली के तेड़ा प्राइमरी स्कूल में बच्चों के शोर मचाने पर प्रधानाध्यापक ने एक बच्चे को डंडे से बुरी तरह पीटा। इससे बच्चा बेहोश हो गिर पड़ा। काफी देर बाद बच्चे को होश आया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। पीठ पर निशान देख परिजन आक्रोशित हो गए। वे ग्रामीणों के साथ स्कूल में पहुंचे। उनकी प्रधानाध्यापक से नोकझोंक भी हुई। परिजनों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी है।
तेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में बुधवार को बच्चे अपनी-अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। दोपहर के समय कक्षा चार के बच्चे शोर मचा रहे थे। बच्चों के शोर मचाने से गुस्साए प्रधानाध्यापक अजित सिंह तोमर ने छात्र सूरज को पकड़ लिया और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पिटाई से सूरज वहीं गश खाकर गिर पड़ा। इससे प्रधानाध्यापक घबरा गया। जैसे तैसे बच्चे को होश आया। छुट्टी होने के बाद बच्चा रोता बिलखता घर पहुंचा और पिटाई की बात परिजनों को बताई। बच्चों ने उसकी शर्ट उतारकर देखी तो पीठ पर डंडे के काफी निशान थे। सूरज के पिता रोबिन ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना सिंघावली अहीर में तहरीर दी है। पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा है। वहीं, प्रधानाध्यापक अजीत सिंह तोमर का कहना है कि विद्यालय में 80 बच्चे हैं और वह बुधवार को वह अकेले ही थे। इस बीच सूरज और एक अन्य बच्चा लड़ रहा था। दोनों को पिटाई कर बैठा दिया था। वहीं परिजनों का कहना है कि यदि प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे डीएम और एसपी से भी मिलेंगे।
………..
कोट…..
घटना के संबंध में बच्चे के पिता रोबिन ने तहरीर दी है। बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। विधिवत कार्रवाई की जा रही है। -एनएस सिरोही, प्रभारी निरीक्षक थाना सिंघावली अहीर
…….
मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। यदि बच्चे की पिटाई की गई है तो पूरे मामले की गहनता से जांच कर उचित करवाई की जाएगी। -कृर्ति, बीएसए बागपत