बीएलओ कार्य से मुक्त किए जाने और अवकाश के दिन काम नहीं लिए जाने की रखी मांग
मंझनपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को अध्यापकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के हवाले से शिक्षकों ने बीएलओ कार्य नहीं कराने और अवकाश के दिन काम नहीं लिए जाने की मांग की।
मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक कार्य कराया जा रहा है, लेकिन बहुत से शिक्षकों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। बिना एंड्रायड फोन के मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक करना संभव नहीं है इसलिए यह कार्य भी शिक्षकों से नहीं लिया जाए।
संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों से आधार कार्ड एकत्रीकरण का कार्य लिया जा रहा है, लेकिन मतदाताओं द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसलिए यह कार्य लेखपाल, पंचायत सचिव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लिया जाए।
शिक्षकों से अन्य विभागों के तमाम कार्य लिए जाने की वजह से शिक्षा विभाग के कार्य मिशन प्रेरणा निपुण भारत कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, डीबीटी, चहक और बाल वाटिका सहित अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। इस दौरान ईश्वरशरण सिंह, भोलानाथ चैधरी, सुरेश चंद्र, रामबाबू दिवाकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।