बीएसए इंद्रजीत प्रजापति ने बृहस्पतिवार को बभनान बीआरसी व कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मिली खामियों पर मातहतों को चेताया वहीं, सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण में विद्यालय में छात्र संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिया। चेतावनी दी कि यदि संख्या नहीं बढ़ेगी तो जिम्मेदारों का मानदेय रोक दिया जाएगा। बीएसए जब बभनान के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे तो वार्डन संगीता प्रजापति विभागीय प्रशिक्षण पर लखनऊ गई हुई थीं।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर कुल 70 छात्राएं मौजूद मिलीं। शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्राओं की संख्या कम से कम 80 होनी चाहिए थे प्रयास कर अन्य छात्राओं का नामांकन कराएं।