प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 54 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया गया है। खंड शिक्षाधिकारियों और अन्य अफसरों की संस्तुति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने वेतन और मानदेय रोकने का आदेश 23 अगस्त को जारी किया। इनमें 23 शिक्षामित्र और छह अनुदेशकों का नाम भी शामिल है। ये सभी आठ से 22 अगस्त के दौरान अलग-अलग तिथियों में निरीक्षण में गैरहाजिर मिले थे।
146