1 -यदि किसी अभिभावक के पास एक से अधिक खाते हैं और वह सभी खाते आधार से सीडेड हैं तो लास्ट में आधार से सीडेड खाते में ही डीबीटी का पैसा जाएगा!
2 -विद्यालय में प्रेरणा डीबीटी ऐप पर अध्यापकों के द्वारा जो बैंक खाता फीड किया गया है जरूरी नहीं है कि डीबीटी की धनराशि उसी खाते में आए ! धनराशि उसी अभिभावक के आधार से सीडेड अन्य खाते में जा सकती है!
3 – मशीन में अंगूठा लगाकर धनराशि को निकालने वाले के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह खाता आधार से सीडेड हो इसलिए यह जरूर पता कर लें कि आपका बैंक खाता आधार से सीडेड है या नहीं!
4- डीबीटी की धनराशि के लिए यह जरूरी नहीं है कि धनराशि आपके बैंक खाते में ही आए वह धनराशि आपके बैंक खाते में ,पोस्ट ऑफिस के खाते में, स्वयं सहायता समूह के खाते में या अन्य किसी योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते में धनराशि आ सकती है जो कि आधार से सीडेड हो!
5 -यदि अभिभावक का खाता ऋण आत्मकत्मक श्रेणी में है तो 1200 रुपए की धनराशि में से वह बैंक ऋण आत्मक धनराशि को काटते हुए अवशेष धनराशि आपके खाते में जमा राशि के रूप में प्रदर्शित होगी!
Cp
DBT एप संबंधी महत्वपूर्ण सूचना , देखें
DBT एप पर अभिभावक के आधार कार्ड अगर बैंक से जुड़े हुए हैँ तो वह seeded बाली list मे अन्यथा unseeded बाली list मे show होने लगे हैँ।
कृपया आप सभी DBT एप के माध्यम से अपने अपने स्कूल की स्थिति को चेक कर सकते हैँ। क्लियर प्रोफाइल & एप मे क्लियर all डाटा करके दोबारा id login कर लीजियेगा show होने लगेंगे।