प्रतापगढ़: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में चार साल से अंग्रेजी और विज्ञान की शिक्षिकाएं नहीं हैं। ऐसे में बालिकाओं की पढ़ाई बाधित हो रही है
59 पदों के लिए दो साल पहले विज्ञापन निकाला गया था, मगर मामला कोर्ट में पहुंचने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लग गई। बेसिक शिक्षा विभाग के 15 आवासीय कस्तूरबा गांधी स्कूलों में शिक्षकाओँ और कर्मचारियों के 59 पद रिक्त हैं।
संडवा चंद्रिका कस्तूरबा गांधी स्कूल में अंग्रेजी और विज्ञान की शिक्षिकाएं नहीं हैं। विभाग ने दो साल पहले रसोइयां, चौकीदार और शिक्षिकाओं के खाली 59 पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला था।
मगर दुर्भाग्य यह रहा कि अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। विभागीय जानकारों के मुताबिक, नियुक्ति से संबंधित मामला हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में विचाराधीन होने के कारण अधिकारी नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दे पा रहे हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट से निर्णय के बाद नियुक्ति की जाएगी।