हरदोई, छह दिन पूर्व दो दोस्तों के साथ निकले शिक्षक का शव लखनऊ के थाना माल के रायपुर सीमा पर एक कुएं में पड़ा मिला। परिवारवालों ने दोस्तों पर अपहरण की एफआइआर दर्ज कराई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी की बाद पूरी बात सामने आई। दोस्तों ने शिक्षक को बियर पिलाकर गला दबाकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था। परिवारवाले हत्या का कारण नहीं बता सके। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
अतरौली क्षेत्र के ग्राम पिपरी नरायनपुर के सर्वेश निजी विद्यालय में शिक्षक थे। उसके पिता सत्तीदीन ने बताया कि ग्राम बंगालपुर के मजरा चमरखेड़ा के दिनेश और लखनऊ के थाना माल के ग्राम दिघारू के सुरेंद्र के साथ बुधवार को सर्वेश दावत खाने के लिए गया था।
तीन दिन तक जब सर्वेश घर वापस नहीं आया तो उन्होंने दिनेश व सुरेंद्र पर पुत्र के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी। परिवारवाले भी सर्वेश की खोजबीन कर रहे थे। सोमवार को परिवारवालों को सुबह ग्राम वीरपुर से तीन किलोमीटर दूर थाना माल के ग्राम रायपुर सीमा पर नरायन के बाग में कुएं में एक शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसके बाद अतरौली और थाना माल पुलिस भी पहुंच गई।
परिवारवालों ने कपड़ों से सर्वेश के शव की पहचान की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को रस्सी से कुएं से बाहर निकाला। शव क्षत विक्षत हो चुका था। शव को देखकर परिवारवाले और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने शव को पिकअप से शवगृह भेज दिया। परिवारवाले अतरौली थाना पहुंचे और शव को न देखकर भड़क गए। पुलिस ने परिवारवालों को समझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी दीपक शुक्ल ने बताया कि आरोपित दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन लोगों ने हत्या की बात बताई।
नशे में होने पर दबाया गला : सर्वेश नशा नहीं करता था। परिवारवालों ने बताया कि सर्वेश को दोस्त सुरेंद्र और दिनेश ने जबरन बियर पिलाई और जब सर्वेश नशे में हो गया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को कुएं में फेंक दिया।