प्रयागराज।प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 68500 एवं 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को एनओसी मिलने के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 17 से 20 अगस्त तक उनकी काउंसलिंग होने जा रही है, जिसके बाद उन्हें स्कूल आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।68500 शिक्षक भर्ती में चयनित तमाम अभ्यर्थियों को अपने गृह जनपद से काफी दूर के जिलों में नियुक्ति मिली थी। भर्ती की शर्त थी कि नियुक्ति के बाद तबादला नहीं मिलेगा। ऐसे में 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों में से कई ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए भी आवेदन कर दिया था और इनमें से तमाम अभ्यर्थियों का चयन भी हो गया।हालांकि, इन अभ्यर्थियों को विभाग से यह कहते हुए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया था कि समान ग्रेड-पे पर नियुक्ति के लिए एनओसी नहीं दिया जा सकता, जिसकी वजह से वे 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके थे। इन अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की थी, जहां से राहत मिलने के बाद अब बेसिक शिक्षक परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर उनकी काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार 68500 शिक्षक शिक्षक भर्ती में चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनको न्यायालय में योजित विशेष अपील के अनुपालन में एनओसी निर्गत किया गया है, 17 से 20 अगस्त तक उनके अभिलेखों के परीक्षण के बाद अभ्यर्थियों की लिस्ट 25 अगस्त तक परिषद कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए। ऐसे शिक्षकों की संख्या 100 के आसपास है।
90