बहराइच व बलरामपुर के पूर्व बीएसए के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही होगी। शासन ने बहराइच के पूर्व बीएसए अजय कुमार गुप्ता को शिक्षकों के कार्यमुक्ति की निगरानी में ढिलाई बरतने, शिक्षकों के निलंबन, वेतन बाधित किए जाने व बहाल करने में अनियमितताओं के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया है।
मामले में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं बलरामपुर के पूर्व बीएसए रामचंद्र पर शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले व निलंबन, बहाली में अनियमितता व जांच के समय अभिलेख उपलब्ध न कराने आदि के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।
इस मामले में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन दोनों अधिकारियों पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति की है।