वाराणसी। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ वाराणसी की तरफ से बुधवार को महिला शिक्षकों ने नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक का जनपद वाराणसी में स्वागत किया। समस्त कार्यकारिणी द्वारा बीएसए को स्मृति चिह्न भेंट किया गया एवं संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया गया। बीएसए अरविंद पाठक ने महिलाओं की समस्या समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष छवि अग्रवाल, महामंत्री दीप्ति मिश्रा, संयुक्त मंत्री मनीषा प्रसाद , संगठन मंत्री अनिता शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ नमिता सिंह, मीडिया प्रभारी अंकिता श्रीवास्तव एवं ब्लॉक अध्यक्ष काशी विद्यापीठ कविता बसाक सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
133
previous post