बुलंदशहर
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली डीबीटी की राशि में शासन ने नए सिरे से सत्यापन के आदेश दिए हैं। जिन अभिभावकों के तीन से अधिक बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं और डीबीटी का लाभ ले रहे हैं तो उनका विभाग सत्यापन कराएगा और इसके बाद ही उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड होगा। हाल ही में जो 1.66 लाख बच्चों को जो डीबीटी राशि दी गई है, उसमें भी तीन से अधिक बच्चे शामिल हैं तो अब विभाग उनका भी सत्यापन करेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस, जूते-मौजे, स्वेटर, बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए 1200-1200 रुपये दिए गए हैं। स्कूल महानिदेशक ने अब आदेश जारी कर तीन से अधिक बच्चों को डीबीटी की राशि देने के बारे में सत्यापन के लिए कहा है। बीएसए ने बताया कि सभी बच्चों के माता-पिता के आधार से उनका सत्यापन होगा। संबंधित ब्लॉक के बीईओ एवं स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को
आदेश जारी कर दिए हैं।
——-
2.63 लाख बच्चों को मिलनी है राशि
डीबीटी राशि जिले में 2.63 लाख बच्चों को मिलनी है। 2399 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में यह बच्चे पंजीकृत हैं। शेष जो बच्चे रह गए हैं उनका आधार का सत्यापन चल रहा है। डीसी हेमेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिन अभिभावकों के तीन से अधिक बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उनका सत्यापन स्कूल स्तर से हो रहा है। बच्चों एवं उनके माता-पिता का आधार देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधार का सत्यापन होने के बाद डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
—–
तीन से अधिक बच्चे डीबीटी का लाभ ले रहे हैं, तो उनका व उनके माता पिता के आधार का सत्यापन होगा। इसके लिए शासन से आदेश जारी हुए हैं। विद्यालय स्तर पर सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। शेष बच्चों के खातों में डीबीटी की राशि जल्द ही पहुंच जाएगी।
-बीके शर्मा, बीएसए