महोबा/ कुलपहाड़ बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने गुरुवार को ब्लॉक जैतपुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय धव के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सनातन रावत देरी से विद्यालय पहुंचे जबकि सहायक अध्यापक पारल गुप्ता अनुपस्थित मिलीं कन्या प्राथमिक विद्यालय भव में शिक्षिका पूनम देरी से विद्यालय पहुंची। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक सुनीता व अनुराधा शर्मा अपस्थित पाई गई प्राथमिक विद्यालय गढ़िया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिसल्ली बंद मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावतपुरा में बीएसए ने बच्चों के साथ मिड-डे-मील चखा। प्राथमिक विद्यालय बचेवर में एमडीएम पंजिका अपूर्ण पाई गई। बीएसए ने अनुपस्थित मिले शिक्षकों व बंद मिले विद्यालयों के अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
135