बागपत। कक्षा में मोबाइल फोन का प्रयोग करते मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बुधवार को माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों के साथ वर्चुअल मीटिंग मैं निर्देश दिए कि शिक्षक कक्षा में । बैठकर केवल शिक्षण कार्य करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों को स्टाफ के वेतन बिल समय से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन बिल तैयार न होने के कारण शिक्षकों के वेतन का समय से भुगतान नहीं हो पाता है। 1 1
विद्यालयों में छात्रों का कक्षा नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं में प्रवेश की कार्रवाई पूरी कर छात्रों का विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं को लोगों को जागरूक करने के लिए नामित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर संबंधित शिक्षक व प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।