शिक्षा क्षेत्र भीटी के पांच स्कूलों का किया निरीक्षण
अम्बेडकरनगर, । डायट प्राचार्य मनोज गिरि ने शिक्षा क्षेत्र भीटी के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा, प्राथमिक विद्यालय पिछवारा, प्राथमिक विद्यालय सराय जंगल, प्राथमिक विद्यालय हृदयपुर के शैक्षिक गुणवत्ता की परख की। उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर आवश्यक निर्देश दिया।
प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा में सब कुछ सामान्य रहा। सभी कक्षा के बच्चों को अधिगम स्तर तक लाने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया। हर शनिवार को बाल सभा और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने और शौचालय की सफाई करवाने का निर्देश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाने का निर्देश दिया। पिछवारा के प्रधानाध्यापक पर शिक्षण कार्य में उदासीनता पर डायट प्राचार्य ने नाराजगी व्यक्त की और सोमवार तक सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सराय जंगल में नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही। प्रत्येक बच्चे की प्रोफाइल बनाकर और अच्छी रणनीति बनाकर उपचरात्मक शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। हृदयपुर में बालक और बालिका का अलग अलग शौचालय क्रियाशील नहीं मिला। उसे शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया। अध्यापकों को अपनी कक्षा के सभी छात्रों का नाम याद रखने का निर्देश दिया।