आगरा,। फिरोजाबाद मे तैनात शिक्षक चंद्रकांत शर्मा ने फर्जी दस्तावेजों से सोसायटी का पंजीकरण कराया और स्कूली बच्चों का 11.46 करोड़ का मिड-डे मील डकार लिया। बेसिक शिक्षा, बैंकों समेत अन्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से 2008 से 2015 तक मिड-डे मील के नाम पर मिलने वाली रकम हड़प ली। धन को अपने व सगे संबंधियों के खातों में जमा कर करोड़ों की संपत्ति खरीद ली। शिकायत पर आगरा विजिलेंस ने जांच के बाद शिक्षक समेत आठ विभागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी शिक्षक चंद्रकांत शर्मा प्राथमिक विद्यालय जाजपुर, टूंडला में प्रधानाध्यापक है। मूलरूप से मोहल्ला खेड़ा शिकोहाबाद निवासी शिक्षक वर्तमान में सेक्टर-7 आवास विकास कालोनी, सिकंदरा में रहता है। आरोप है कि चंद्रकांत ने 10 जनवरी 2007 में उप निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स में फर्जी आईडी व राशन कार्ड लगाकर सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिति, शिकोहाबाद के नाम से संस्था पंजीकृत कराई। पत्नी बेबी शर्मा को संस्था का सचिव बनाया। पत्नी ने पति चंद्रकांत शर्मा को इसी संस्था में फर्जी नाम सुनील कुमार से कोषाध्यक्ष बना दिया।
शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम के लिए प्रदर्शन
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन ने आठ जून को पुर्नमूल्यांकन कराते हुए संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। डेढ़ महीने से अधिक बीतने के बावजूद संशोधित परिणाम जारी नहीं हो सका है। इससे अभ्यर्थियों में निराशा बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर को घोषित किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने परिणाम पर आपत्ति की जो कि जांच में सही मिली। इसके बाद शासन ने परिणाम संशोधित करने के आदेश दिए हैं।