लखनऊ ।प्रदेश के बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के कार्मिकों को पिछले चार महीने से वेतन न मिलने के मामले का विभाग के निदेशक कपिल सिंह ने संज्ञान लेते हुए विभाग के अपर निदेशक वित्त से पूछताछ की है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं तथा सुपरवाइजरों को पिछले चार महीनों से वेतन भत्तों का भुगतान नहीं हो रहा है। मंगलवार को इस बारे में अपर निदेशक वित्त को दिये गये पत्र में निदेशक कपिल सिंह ने पूछा है कि किन कारणों से विभाग के कार्मिकों का वेतन और भत्ते आदि का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि अगले तीन कार्य दिवसों में समस्या का समाधान करते हुए एनआईसी और अन्य सम्बंधित विभागों से समन्व बनाकर उन्हें अवगत करवाएं। बताते चलें कि विभाग की निदेशक सारिका मोहन के विदेश जाने के बाद अपर निदेशक कपिल सिंह को कार्यकारी निदेशक का दायित्व सौंपा गया है। कार्यभार ग्रहण करने के चौबीस घण्टों में ही उन्होंने वेतन का भुगतान न होने के मामले का संज्ञान लिया और अपर निदेशक वित्त को आदेश जारी किया।
97