प्रयागराज। कुछ महीने पहले गंगा में डूबने से मृत बहादुरपुर ब्लॉक में तैनात रहे परिषदीय शिक्षक पवन कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी को टीचर्स सेल्फ केयर टीम की ओर से 18 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई गई। दिवंगत शिक्षक के परिवार ने टीम के सदस्यों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी से मंगलवार को मुलाकात जल्द से जल्द मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति देने की मांग की। बीएसए ने अधिकतम एक महीने में नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। टीम के संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद, महामंत्री सुधेश पांडेय, कोषाध्यक्ष संजीव रजक, प्रदेश सचिव बबिता वर्मा, अंकिता शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमन आदि उपस्थित रहे।
172