सुल्तानपुर। कूरेभार के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में रविवार को अध्यापकों के प्रशिक्षण के दौरान छत से टूटकर एक पंखा गिर पड़ा। पंखे की चपेट में आने से दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। घायल शिक्षिकाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से नाराज शिक्षकों ने जर्जर भवन में प्रशिक्षण लेने से इन्कार कर दिया।
विज्ञापन
बीआरसी दफ्तर में रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण के दौरान छत में लगा एक पंखा अचानक टूट कर शिक्षकों के ऊपर गिर पड़ा। पंखे की चपेट में आने से कंपोजिट विद्यालय परवर की सहायक अध्यापिका प्रिया और प्राथमिक विद्यालय सोनारा की सहायक अध्यापिका सरिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे से बीआरसी कार्यालय में मौजूद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कूरेभार करुण सिंह व मंत्री चंद्र प्रकाश गुप्ता ने दोनों घायल शिक्षिकाओं को सीएचसी पहुंचाया। इस हादसे से नाराज शिक्षकों ने जर्जर भवन में प्रशिक्षण लेने से साफ मना कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी राम तीरथ वर्मा ने बताया कि घायल दोनों शिक्षिकाओं का इलाज करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया है। सोमवार से शिक्षकों का प्रशिक्षण दूसरे स्थान पर कराया जाएगा।