मुफ्तीगंज (जौनपुर): ब्लाक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीबीटी के लिए आधार सत्यापन, कायाकल्प, घर- घर तिरंगा, स्कूल रेडिनेस, निपुण भारत मिशन, अभिवावक अध्यापक बैठक आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गईं। खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें, जिससे शासन की मंशा अनुसार बच्चों के यूनिफार्म, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि के लिए धनराशि भेजी जा सके। उन्होंने बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निपुण भारत मिशन की सफल बनाने के विशेष रूप से चर्चा की। बैठक में सतीश पाठक, रामदुलार यादव, सिद्धार्थ सिंह, आशीष सिंह, शशि सिंह,जेपी यादव, विकास सिंह, अखिलेश यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे।
141