संतकबीरनगर,
संतकबीरनगर के खलीलाबाद के नेहिया खुर्द में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन सकते में आ गया है। डीएम दिव्या मित्तल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पहले प्रकरण की जांच बीएसए को सौंपा। साथ ही डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिया कि पूरे जनपद के विद्यालयों की जांच कराकर यह रिपोर्ट दें कि कितने विद्यालयों के बगल अथवा ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा है। इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों विद्यालयों की जांच की जाएगी। एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
एडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन नेहिया खुर्द में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। विद्यालय परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में चार बच्चे आ गए। यह बेहद गम्भीर मामला है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। डीएम ने डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिया है कि जनपद के सभी सरकारी, प्राइवेट, मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कराएं। जिन भी विद्यालयों के बगल और उसके ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा है, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सूची मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए उसे हटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों को भी चिन्हित किया जाएगा जिनकी स्थापना पहले से गुजर रहे हाईटेंशन के तार के बाद हुई है। इन स्कूलों को मान्यता कैसे दी गई, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।