गोंडा। इंटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय, बिरमापुर में गांव के ही एक मदरसा में पढ़ रहे छात्रों का नामांकन दर्शा कर मिडडे मील के बजट को हड़पने का खुलासा हुआ शनिवार को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रावि विरमापुर के प्रधानाध्यापक आलमगीर को निलंबित कर दिया है। इसकी जांच के लिए टीम बनाई है। हलधरमऊ के बीईओ रियाज अहमद और पंडरीकृपाल के बीईओ अजय कुमार त्रिपाठी जांच करेंगे। वहाँ बढ़ौली के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्वतंत्रता दिवस पर बाहरी लोगों द्वारा अश्लील गाने पर डांस के मामले में निलंबित कर दिया है।
उधर, जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है कि एमडीएम में किसी तरह की गड़बड़ी न करें, हर स्कूल पर नजर है।इटियाथोक के विरमापुर गांव में प्राइमरी स्कूल के साथ ही गांव में मदरसा भी चल रहा है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मदरसा के शिक्षकों से सांठगांठ करके वहां के छात्रों के नाम अपने स्कूल में दर्ज कर लिया। यह एमडीएम में मिलने वाले राशन और कन्वर्जन कास्ट को हड़पने की साजिश थी। स्कूल में हो रहे इस खेल की जानकारी विभाग को हुई 16 अगस्त को जांच खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने की।