छिबरामऊ (कन्नौज)। शाहजहांपुर गांव में तैनात सहायक अध्यापक ने प्रधानाचार्य पर रिवाल्वर तानकर धमकाने का आरोप लगाया है। इससे दहशत में आए शिक्षक की हालत बिगड़ गई। उसको 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
मूलरूप से औरैया जिले के निवासी विष्णु चतुर्वेदी क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। विष्णु ने प्रधानाचार्य डॉ. आशीष राजपूत पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया। अस्पताल में भर्ती विष्णु चतुर्वेदी ने बताया कि 20 अगस्त को चिकित्सीय अवकाश पर गए थे। यह अवकाश खंड शिक्षा अधिकारी से लिया था। सोमवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो उनकी अनुपस्थिति लगी थी।
इसके बारे में जब प्रधानाचार्य से बात की तो है वे भड़क गए और रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगे। बताया कि प्रधानाचार्य रिवाल्वर लेकर आते हैं और मेज पर रख देते हैं। पहले भी कई बार धमकी दे चुके हैं। बीएलओ अच्युत त्रिपाठी ने उन्हें 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी पाकर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विमल तिवारी और अन्य शिक्षक अस्पताल पहुंचे और शिक्षक से जानकारी ली।
प्रधानाचार्य डॉ. आशीष राजपूत ने सभी आरोप निराधार बताए। कहा कि पूर्व नियोजित तरीके से फंसाने के लिए आरोप लगाए गए हैं। रिवाल्वर को वह कार्यालय के लॉकर में रख देते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विमल तिवारी ने बताया कि शिक्षक के स्वस्थ होने के बाद पूरे प्रकरण की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय में रिवाल्वर लेकर घूमते प्रधानाचार्य का वीडियो वायरल
शिक्षक से कहासुनी के बाद प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर के प्रधानाचार्य का हाथ में रिवाल्वर लेकर बच्चों के सामने खड़े होने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बच्चे भी प्रधानाचार्य के रिवाल्वर लेकर विद्यालय में आने की बात कह रहे हैं।