प्रयागराज : प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब स्थापित की जाएंगी। इसकी मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, फाइनेंसियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस कार्य में कुल 3595 लाख रुपये खर्च होंगे।
जनपदवार बजट जारी कर दिया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिले में इस तरह का लैब स्थापित करने में सहयोग दें। फतेहपुर, कानपुर और औरैया के लिए यह योजना नहीं है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में कम से कम पांच और अधिकतम दस कम्प्यूटर ऐसेसरीज के साथ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएगी.
प्रयागराज में 20 कस्तूरबा विद्यालयों में यह लैब स्थापित होनी है। एक विद्यालय के लिए पांच लाख रुपये का बजट तय है। एक विद्यालय में छह डेस्कटाप, छह यूपीएस, छह स्पीकर, छह हेडफोन, एक मल्टीफंक्शनल प्रिंटर भी खरीदा जाएगा। इसमें 4.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कमरे की रंगाई, पुताई, विद्युत वायरिंग, टायलीकरण, ब्राडबैंड या वाईफाई, आदि के लिए करीब 50 हजार का बजट तय है।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित होगी समिति
कम्प्यूटर व अन्य सामग्री की खरीद के लिए सभी जिलों में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। इसमें बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला सूचनाधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, वाह्य तकनीकी विशेषज्ञ जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य होगा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, जिलाधिकारी / अध्यक्ष जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति द्वारा नामित अधिकारी समिति में शामिल होंगे। पूरी खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से 31 अक्टूबर से पूर्व करनी है। सभी उपकरण तीन वर्ष की वारंटी में होना जरूरी है। खरीदे गए सभी उपकरण की तस्वीर प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा।