वाराणसी। चोलापुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय दुमितवा में कार्यरत शिक्षामित्र पुष्पा सिंह को 16 साल बाद मानदेय मिलने की आस जगी है। बीएसए अरविंद पाठक ने मामले को संज्ञान लिया है और इस संबंध में पूर्व में हुई जांच रिपोर्ट तलब की है। 2006 से प्राथमिक विद्यालय दुमितवा में कार्यरत पुष्पा सिंह को 16 वर्षों से मानदेय ही नहीं मिला। पूर्व बीएसए ने इस प्रकरण की जांच कराई
शिक्षक की मौत में अगवा कर हत्या करने का केस दर्ज
प्रतापगढ़ : हनीट्रैप के शिकार हुए शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के बाद बेटे ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर शिक्षक को अगवा कर हत्या करने का केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। मामले को लेकर पुलिस नए सिरे से जांच करने में जुटी है।
बाघराय थाना क्षेत्र के मलावां छजईपुर गांव निवासी बद्री विशाल शुक्ला पुत्र शिव शंकर शुक्ला रामस्वरुप भारती इंटर कॉलेज सुंदरगंज बिहार में अंग्रेजी के प्रवक्ता थे। व्हाट्सअप चैटिंग के दौरान वह एक महिला से बात करते हुए हनीट्रैप के शिकार हुए। महिला उनको ब्लैक मेल करते हुए लाखों रुपए वसूले थे। रविवार को दोपहर में फोन किया तो लम्बी रकम की डिमांड किया। शिक्षक ने पैसा देने से इंकार करते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। घर से स्कूटी लेकर निकले तो बाघराय बाजार में स्कूटी खड़ी कर लापता हो गए। रविवार की आधी रात कुंडा कोतवाली के बाबूगंज बाजार के पास रेलवे ट्रैक पर शिक्षक का क्षत-विक्षत शव मिला। बेटे ने पिता का शव देखते ही हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई थी। शव का पीएम और अंतिम संस्कार के बाद मृतक का बेटा हरीओम उर्फ विकास शुक्ला ने अज्ञात के खिलाफ पिता को अगवा कर हत्या कर शव फेंकने की तहरीर दी। हरीओम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नए सिरे से मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।