परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक नवाचार के बारे में किए गए प्रयासों एवं सुझाव मांगे गए थे
देवरिया। निपुण भारत मिशन के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षिक नवाचार के बारे में किए गए प्रयासों के लिए जिले की दो शिक्षिकाओं का चयन एडू लीडर्स अवॉर्ड के लिए किया गया है। इन्हें दो सितंबर को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।
देवरिया सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैरोना की प्रधानाध्यापक शीला चतुर्वेदी एवं इसी कंपोजिट विद्यालय पगरा में तैनात सुषमा राय का चयन उनके मॉडलों एवं सुझावों के लिए किया गया है। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों से शैक्षिक नवाचार के बारे में उनके किए गए प्रयास एवं और क्या बेहतर किया जाए, इस संबंध में सुझाव महानिदेशक, स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से मांगे गए थे। इसमें कुल 150 शिक्षकों ने अपने प्रयास एवं सुझाव दिए थे। इसमें जनपद से इन दोनों शिक्षिकाओं का चयन एडू लीडर्स यूपी अवॉर्ड के लिए किया गया है।
जिले के तीन स्टेट रिसोर्स ग्रुप में से एक एवं परिषदीय स्कूलों में सपोर्टिंग सुपरविजन की भूमिका में शामिल शीला चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षकों से फिजिकल एवं एजुकेशनल नवाचार के संबंध में सुझाव एवं प्रयासों की जानकारी मांगी गई थी। उनका मॉडल पसंद आया। यह आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सुषमा राय ने बताया पुरस्कार के लिए चयन किया जाना आगे और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। कोविड काल में इलेक्ट्रिक शैक्षणिक सामग्री तैयार करने का अनुभव इसमें काम आया। आगरा एयरफोर्स विद्यालय में भी प्राइवेट टीचिंग के दौरान उन्होंने इस संबंध में कार्य किया था।