पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग मेें अफसरों की सख्ती बेअसर साबित हो रही है। शासन के निर्देश के बाद भी स्कूलों को निर्धारित समय से नहीं खोला जा रहा है। बृहस्पतिवार को शहर के सुनगढ़ी क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा फोटो वायरल हुआ है। इसमें गेट पर ताला लटका होने से बच्चे स्कूल के बाहर इंतजार करते रहे। बीएसए ने मामले को संज्ञान लेने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
विज्ञापन
उच्च प्राथमिक विद्यालय शहर के गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित है। मुख्यालय होने के चलते अफसरों की निगरानी भी रहती है। शासन के निर्देश के अनुसार विद्यालय का मुख्य गेट सुबह आठ बजे से पहले ही खुलना चाहिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनगढ़ी का वायरल हुआ फोटो बृहस्पतिवार को सुबह 7.50 बजे का बताया जा रहा है।
ताला पड़ा होने से बच्चे बस्ता टांगे स्कूल के बाहर गेट खुलने के इंतजार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अब्दुल फहीम का कहना है कि विद्यालय आठ बजे से पूर्व ही खोल दिया गया था। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों को आठ बजे से पहले ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं। समय से स्कूल न खुलने के मामले में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।