बलिया। एक से 25 अगस्त के मध्य मिड-डे मील का संचालन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। इसके अलावा बीएसए ने बांसडीह, चिलकहर, दुबहर, गड़वार, रसड़ा, रेवती और सीयर के खंड शिक्षा अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
इस बाबत जारी पत्र में बीएसए ने उल्लेख किया है कि आईवीआरएस प्रणाली की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ है कि एक से 25 अगस्त के मध्य मिड डे मील योजनान्तर्गत आपके शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों पर मिड डे मील योजना का संचालन नहीं हुआ है। ऐसे में आप तत्काल संबंधित विद्यालयों में मिड डे मील योजना का संचालन कराते हुए पूर्व में मिड डे मील योजना विद्यालय में संचालित न किये जाने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
149
previous post