मुरादाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर बुधवार को असमंजस की स्थिति रही।
सभी शिक्षण संस्थाओं में असमंजस की स्थिति को विराम देते हुए जिविनि डॉ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि शासन से मिले पत्र के आधार पर सभी उच्च व माध्यमिक यूपी, सीबीएसई व आईएससी शिक्षण संस्थाओं में 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट