फर्रुखाबाद।
उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पिथनापुर का निरीक्षण किया तो उन्हें परिषदीय शिक्षा की हकीकत दिखाई पड़ गयी। बच्चों की उपस्थिति को लेकर अध्यापक कितने संवेदनशील हैं इसका भी पता लग गया। विद्यालय निरीक्षण के समय एसडीएम को एक भी छात्र नहीं मिला। अध्यापक बराबर सफाई देते रहे कि जन्माष्टमी की वजह से बच्चे नहीं आए हैं।
एसडीएम ने इस पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को कड़े निर्देश दिये। बच्चों की उपस्थिति के लिए लगातार अभिभावकों से भी संपर्क करने को कहा। एसडीएम प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे यहां पर जानकारी में पता लगा कि 155 बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें पांच अध्यापक और एक शिक्षा मित्र की तैनाती है। विद्यालय में बच्चे न देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने इसको लेकर प्रधानाध्यापक से नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि परिषदीय शिक्षा पर शासन का विशेष रूप से जोर है और यह घोर लापरवाही है कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर इतना लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि विद्यालय में एक भी छात्र नहीं मिला । जबकि यहां पर155 बच्चे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापकों को निर्देश दिये गये हैं कि वह बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।