बेल्थरारोड उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर ग्राम में अमृत महोत्सव के तहत ग्राम प्रधान की ओर से प्राथमिक विद्यालय मालीपुर में 75 पौधे लगाए गए थे। कुछ लोगों इन पौधों को उखाड़कर फेंक दिया। विरोध जताने पर प्रधान पति को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। प्रधान अर्चना यादव का कहना है कि 15 अगस्त को अमृत बन के नाम से 75 फलदार पौधे प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए थे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद थे। प्रधान के अनुसार, हरीतिमा एप्स से सचिव द्वारा जियो टैग कराया जा चुका है। पौधों को उखाड़ फेंकने की जानकारी 16 अगस्त को एसडीएम को दी गई तो प्रधानपति को डराया धमकाया गया। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।