कन्नौज। मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने के अभियान की समीक्षा के लिए एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठक की। इसमें 109 बीएलओ नहीं आए। अब संबंधित सभी विभागों को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही जवाब-तलब भी किया जाएगा।
सोमवार को सदर तहसील सभागार में विधानसभा कन्नौज क्षेत्र के 499 बीएलओ को बुलाया गया था। एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि चार चरणों में बैठक हुई। इसमें 390 बीएलओ शामिल हुए। बैठक में न आने वाले 109 बीएलओ को नोटिस जारी जाएगा।
बताया कि बीएलओ को गरुण एप पर आधार नंबर की फीडिंग करनी है। 31 अगस्त तक सभी ने काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। ब्लॉकवार मॉनीटरिंग के लिए कन्नौज, जलालाबाद और गुगरापुर क्षेत्र के बीडीओ और बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में तहसीलदार रामशंकर भी मौजूद रहे।