सिकंदराराऊ । नगर के रेलवे रोड स्थित एक विद्यालय की कक्षा एलकेजी की छात्रा छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची। काफी खोजबीन के बाद बच्ची स्कूल की तीसरी मंजिल पर मिली। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्ची की तलाशी के दौरान अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी एलकेजी की छात्रा मंगलवार को छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची। बच्ची को खोजते हुए जब उसके पिता स्कूल पहुंचे तो यह कह दिया गया कि बच्ची घर चली गई है। यहां से स्कूल प्रबंधन बच्ची के पिता के साथ उसकी घर की तलाशी लेने गए। छात्रा के परिजन का आरोप है कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने उनके साथ अभद्रता की। घर पर बच्ची के नहीं मिलने के बाद जब सभी लोग दोबारा स्कूल गए तो बच्ची विद्यालय की तीसरी मंजिल पर दुबकी हुई मिली। इसको लेकर परिजन में स्कूल प्रबंधन के प्रति काफी रोष है। इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि बच्ची स्कूल में मिल गई है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
102