फर्रुखाबाद। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक व कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। इसी के आधार पर वेतन का भुगतान किया जाएगा। सितंबर से बायोमीट्रिक उपस्थिति की रिपोर्ट न देने पर वेतन रोक दिया जाएगा।
जिले में सात राजकीय इंटर कॉलेज और तीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें कुछ जगह शिक्षक और कर्मचारी मनमाने तरीके से आते हैं और उपस्थित रजिस्टर पर हाजिरी लगा देते हैं। विद्यालय बंद होने के निर्धारित समय से पहले चले जाते हैं। शिक्षण कार्य में व्यवधान न हो इसके लिए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक उपस्थिति देनी होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी राजकीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन खरीद ली है। उस पर उपस्थिति लेने के बाद रजिस्टर पर भी शिक्षक व कर्मचारी को हस्ताक्षर करने होंगे। अगस्त के वेतन बिल के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति की कॉपी भी देनी होगी। सितंबर में इसी बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान किया जाएगा।