लखनऊ। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 148 जर्जर स्कूलों की मरम्मत की जानी थी लेकिन अभी तक केवल दो ही स्कूलों ने 50 फीसदी रकम खर्च कर दूसरी किस्त की मांग की है। वहीं 23 स्कूलों में अभी तक टेण्डर की कार्रवाई या तो शुरू नहीं हुई या फिर पूरी नहीं की गई। वहीं 19 स्कूलों में टेण्डर के बाद काम शुरू नहीं किया गया। इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है।
अब शासन ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि यदि स्कूल उपभोग प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराएंगे तो दूसरी किस्त अटक जाएगी। योजना के तहत 148 माध्यमिक स्कूलों की मरम्मत के लिए मार्च, 2022 में 50 फीसदी धनराशि जारी की गई थी लेकिन बची हुई 50 फीसदी धनराशि का भुगतान तभी किया जाएगा जब टास्क फोर्स की जांच रिपोर्ट आ जाएगी।