पिटाई से बच्चों के शरीर पर आए चोटों के निशान, प्रधान की शिकायत पर हुई जांच
तालग्राम (कन्नौज)। घटिया मिड-डे मील की शिकायत करने पर शिक्षक ने चार बच्चों को डंडे से पीटकर स्कूल से भगा दिया। बच्चों के शरीर पर चोट के निशान है घटना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गदनापुर काजी में मंगलवार को हुई बोएसए ने बीईओ से बृहस्पतिवार तक रिपोर्ट देने को कहा है।
मजरा मदनापुर लोधी के छात्र श्याम, छात्रा रिचा कक्षा आठ में और प्रशांत व अनुज कक्षा पांच में पढ़ते हैं। इनका आरोप है कि स्कूल में खाना खराब बना था। इसको शिकायत शिक्षक से की तो उन्होंने पहले डांटा फिर पीट दिया। बुधवार को स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने समाचे मारकर भगा दिया। बच्चों ने यह बात घरवालों को बताई परिजन बच्चों को लेकर ग्राम प्रधान संगीता राजपूत के घर पहुंचे और चोट के निशान दिखाते हुए शिक्षक की शिकायत की। प्रधान ने यह जानकारी बीईओ अवनीश कुमार को दी। उन्होंने मामले की जांच के लिए तिलक सराय विद्यालय में तैनात संकुल शिक्षक नवीन मिश्रा और एक अन्य शिक्षक को स्कूल भेजा संकुल शिक्षकों ने बच्चों और विद्यालय के शिक्षकों से जानकारी ली। बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार तक प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी है। शिक्षक ने बच्चों को पीटा है तो कार्रवाई की जाएगी।