भनवापुर। बीआरसी में आयोजित चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण में शनिवार को प्रशिक्षकों ने बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता विकसित करने के बारे में बताया। शिक्षकों को बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षक एआरपी कपिल तिवारी ने बताया कि किसी भी छात्र में यदि भाषा और गणित के बुनियादी कौशल विकसित हो जाएं तो वह जीवन के विभिन्न आयामों तथा अन्य विषयों को समझने में उसे आसानी होगी। एआरपी वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। एआरपी प्रशिक्षक बदरूज्जमा ने निपुण भारत की बारीकियों को बताया। प्रशिक्षण में आबिद रिज्वी, शिवाजी सिंह, अरविंद कुमार, रामलगन, संतोष कुमार, मानवेंद्र कुमार, मगन कुमार, चंद्र भूषण सिंह मौजूद रहे।
119