आगरा।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में जिले के चार डायट प्रवक्ता सहित 13 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य स्तरीय पाठ योजना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य डायट डॉ. आईपीएस सोलंकी ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण तृतीय व चतुर्थ राज्य स्तरीय पाठ योजना पुरस्कार का वितरण नहीं हो सका था। इस संदर्भ में परिषद कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार तृतीय व चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना के प्रमाण पत्र संस्थान को प्राप्त हो गए हैं। इसमें शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में तृतीय राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, चतुर्थ राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा एवं कल्पना सिन्हा को शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में जबकि चतुर्थ राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में एमडी जैन इंटर कॉलेज के डॉ. निखिल जैन को माध्यमिक स्तर पर चुनाव गया है। इसेक साथ ही 13 और शिक्षक सम्मानित होंगे।
138